मुंबई: लोकल ट्रेनों में या स्टेशनों पर रात में 8 बजे के बाद टिकट निरीक्षक लगभग नदारद रहते हैं। इसकी वजह से रात में बेटिकट यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है और इनकी शिकायतें भी रेलवे को मिलती रहती हैं। अब पश्चिम रेलवे मुंबई डिविजन में एक ऐसी टीम तैयार की गई है, जो रात में लोकल ट्रेन के अंदर और स्टेशनों पर टिकट जांच करेगी। इस टीम को ‘बैटमेन स्कवॉड’ नाम दिया है। दरअसल, ये नाम अंग्रेजी के Batman से लिया गया है। इसका मतलब है Be Aware TTE Manning At Night।
शुरू हो गई गश्त
इस पहल से जुड़े अधिकारी ने बताया कि 11 मार्च की रात से यह मुहिम शुरू हुई है। अब तक करीब 2500 बेटिकट यात्रियों पर कार्रवाई हो चुकी है जिससे रेलवे को करीब 6.50 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। अधिकारी ने बताया कि बैटमेन टीम का काम न केवल टिकट चेक करना है, बल्कि रात में स्टेशनों पर हो रही गतिविधियों पर भी ध्यान रखना होगा। विजिलेंस के इस नए तरीके से महिला यात्रियों को लाभ होगा। रात में महिला कोच में टीटीई द्वारा चेकिंग होने से अकेली यात्री सुरक्षित महसूस करेंगी।
एसी लोकल के यात्री थे परेशान
रात में चलने वाली एसी लोकल में बेटिकट या सामान्य टिकट वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। इससे पांच गुना दाम पर टिकट खरीदकर एसी लोकल में यात्रा करने वालों को परेशानी होती है। सोशल मीडिया पर रोजाना दर्जनों शिकायतें मिल रही हैं, जिसके बाद रेलवे द्वारा रात में बैटमेन स्कवॉड को तैनात करने का फैसला लिया गया है। हाल ही में पश्चिम रेलवे के मुंबई डिविजन ने डिजिटल टिकट को बढ़ावा देने के लिए मुहिम छेड़ी थी। इस मुहिम के बाद यूटीएस मोबाइल ऐप टिकट की भागीदारी बढ़ी है और कोविड के बाद मोबाइल से बुक होने वाली टिकट की संख्या दोगुनी हो गई है।
GIPHY App Key not set. Please check settings