Haryana Cyber Fraud: साइबर क्राइम थाना ईस्ट के एसएचओ जसवीर सिंह ने बताया कि दो आरोपियों को अरेस्ट करने के बाद उनसे बरामद हुए मोबाइल व सिम की जांच कराई गई। जिनके डेटा से पता चला कि इन्होंने 2702 लोगों को टारगेट कर 10 करोड़ 34 लाख रुपये की ठगी की।
गुरुग्राम: टास्क बेस्ड फ्रॉड के आरोप में अरेस्ट किए गए दो युवकों ने अपने गिरोह के साथ मिलकर अंडमान एंड निकोबार से लेकर लद्दाख तक 2702 लोगों के साथ ठगी की। देश के 34 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में इन आरोपियों ने ये वारदात कीं। इनमें 10 करोड़ 34 लाख रुपये ठगे गए। इनके खिलाफ देशभर में 142 एफआईआर भी दर्ज हैं।
गुरुग्राम की एक आईटी कंपनी में नौकरी करने वाले यूपी गोरखपुर निवासी युवक से ठगी की ये वारदात हुई थी। नवंबर में उसे वॉट्सऐप पर पार्ट टाइम जॉब का मेसेज आया। फिर उसे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर कुछ टास्क दिए गए। टास्क में निवेश की गई राशि पर पहले तो उसे मुनाफे के साथ राशि रिफंड की गई, लेकिन बाद में निवेश कराते रहे और रिफंड नहीं दिया। ऐसा कर करीब साढ़े 8 लाख रुपये उससे ठग लिए गए। 22 से 29 नवंबर 2023 के बीच ये ठगी हुई।
14 दिसंबर 2023 को दर्ज हुई थी FIR
साइबर क्राइम थाना ईस्ट में दर्ज एफआईआर पर एसएचओ इंस्पेक्टर जसवीर के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू की। जांच अधिकारी नरेंद्र यादव ने उन बैंक खातों की डिटेल खंगाली जिनमें रुपये ट्रांसफर हुए थे। इनमें एक खाता इलाहाबाद में राधे-राधे एंटरप्राइजेज कंपनी का था। इसकी जांच करते हुए टीम ने आरोपी इलाहाबाद के गांधी नगर निवासी उत्कर्ष कुमार सोनी को अरेस्ट किया। जिससे पूछताछ के बाद बिहार गोपालगंज निवासी आशुतोष को टीम ने अरेस्ट किया। इनके पास से 3 मोबाइल बरामद हुए। मोबाइल व सिम को पुलिस ने जांच के लिए इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर भेजा। वहां से जांच में पता चला कि इन मोबाइल व सिम का इस्तेमाल कर देशभर में 34 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 2702 लोगों से ठगी हुई। इनसे करीब 10 करोड़ 34 लाख रुपये ठगे गए। 2702 शिकायतें अलग-अलग माध्यम से देशभर में पुलिस के पास पहुंची। इनके खिलाफ 142 एफआईआर अब तक दर्ज हो चुकी हैं।
112 मामले हरियाणा के
112 मामले हरियाणा के भी हैं। आरोपियों ने सबसे अधिक उत्तरप्रदेश के 683 लोगों को टारगेट किया। जबकि सिक्किम, मणिपुर व लद्दाख के भी 1-1 लोगों को इन्होंने टारगेट किया। राजस्थान में 262, तेलंगाना में 213, महाराष्ट्र में 207, दिल्ली में 192, बिहार में 151, गुजरात में 145 और तमिलनाडु में 108 लोगों को टारगेट इन आरोपियों ने किया।
GIPHY App Key not set. Please check settings